Thursday, 3 July 2014

Tanha dil..!



गमो को छोड़ बहुत दूर जा रहा हूँ ,
वक़्त को छोड़ बहुत दूर जा रहा हूँ  ..
इस मासूम से पल में न जाने किस से घबरा रहा हूँ  ,
दर-दर भटक के न जाने किस को समझा रहा हूँ  ..
तन्हाई से डरता था में कभी ,
कभी खुदसे घबराता था  …
बारिश में भीगते-भीगते ,
बस अकेला चलता जाता था  … 
वक़्त ने ऐसी करवट ली ,
न जाने कितने गम दे गयी  …  
एक आस थी मन में जो बसी ,
बिखर गयी दिल की हर ख़ुशी  … 
रात हो या दिन , बस एक ख्याल आता है, 
सपनो में ऐ दोस्त सचाई से रूबरू क्यों नही कराता है  .... 

Thursday, 10 April 2014

आँखों की मासूमियत...



आंसू बनके जो गिरे थे वो मोती ,
आँखों की मासूमियत से थे वो परे... 
शिकायतें बहुत थी मगर ,
अपने गमो से हम थे डरे.... 
काश की ऐसा होता,
और खो जाते हम सपनो में.… 
सुकून से हंस लेते हम ,
दो पल के लिए ही सही.… 
बैरी तो बनना ही था,
अँधेरा तो छाना ही था… 
रात के सन्नाटे में,
डर के ऊपर काबू पाना ही था.… 
उम्मीद के चादर ओढ़े हुए
बस एक सपना सजाना था.… 
खुशियों से भरी ओझल आँखों में,
बस मासूमियत को बयां कराना था.…

Saturday, 16 November 2013

ADIOS Sachin !!




u brought joy to our lives...
u brought pride to our country..
u brought tears to our eyes..
but the toughest thing that u left for us is the emptiness which can never be filled...
u were the reason behind our interest in cricket..
u were the reason behind considering cricket as our religion..
We never wanted it to happen like this..but somehow it happened..and u bid farewell...
The only thing which we will take from u is the "Memories"...
Don't know where u will go in future, but a bagful of memories of you will always going to be there with us...
ADIOS to SACH a wonderful human being and a Charismatic player and the biggest Nation lover..
Goodbye Sachin..U will be missed...


Monday, 7 October 2013

Innocent love !


Innocent love: A person always think that he's committed in luv to the depth, but to describe the term "innocent love" in a better way is as difficult as it's being cheated in luv.So for those who don't understand what innocent luv is all about; a few lines to give the insight of it

"When love is true,
 Never see around...
 When your mate is perfect,
 Don't search for defect...
 It's the faith that matters the most,
 It's the heart that receives the lost...
 Time may pass and heal the inner wounds,
 Choices are less, so no place for demands...
 So Live your life just the way u want it,
 So Live your life just the way u feel it..."

Innocence is a good thing to possess, but innocent love is something which should always be handled WITH CARE.

Friday, 13 September 2013

मन का शैतान !!



अब तन्हाई सी छाई है  … 
न जाने अब कौनसी घडी आई है  ... 
सोते है न जागते हैं  … 
वक़्त के पीछे सब भगते हैं  … 
अकेले चलने से मंजिल मिलती नहीं  … 
साथ होने से तन्हाई ढलती नहीं  … 
न जाने मन क्यूँ परेशान है  … 
न जाने क्यूँ ये इतना हैरान है  … 
सब दिमाग  का खेल है लगता है  … 
फिर भी दिल पे जोर कहाँ है  … 
नसीब का खेल ये बड़ा है  … 
न जाने ये सामने कौनसा अनजान रास्ता पड़ा है  … 
अब हलके से शोर से भी डर लगता है  … 
न जाने कौनसा शैतान मन में बस्ता है  … 
न जाने कौनसा शैतान मन में बस्ता है   …. 



Saturday, 7 September 2013

Sandil si hansi !!


सहमी सी हंसी को समझो  …  
उसमे भी कुछ बात है  … 
हाथों की लकीरों को पढो  … 
उसमे भी कुछ ख़ास है  … 
एक बात है जो दस्तक देती है मन में  … 
किसी दिल की आवाज़ को,
यादों में बसा देती है आनन फानन में  … 
डरते हैं तो लगता है  … 
कोई प्यार से सुला दे हमे  … 
नींद न भगाए पर  … 
फिर भी प्यार समझा दे हमे  … 
ग़मों से दूरी बढ़ जाए तो  … 
और प्यार करना सिखा दे हमे  … 

Saturday, 24 August 2013

Pal !!!!

 
कुछ आँखों के पर्दों को खोले ...
आँसूं बहाती नम आँखों से देखे … 
उन पलों के लिए रोये थे जब … 
अपने ग़मों को भुलाते हुए देखे … 
दिलों की बातों को लेके … 
 टूटे थे जो वो सपने … 
अब बहते हुए अश्क से कुछ अनजाने से लगते हैं … 
साहिल के सुकून की चादर ओढ़े हुए … 
अब अपने भी बेगाने से लगते हैं … 
 गुमसुम सी हंसी को लिए … 
अब चलना है यारों … 
आँखों में खुशियों को लिए … 
अब कुछ करना है यारों …