Showing posts with label Fame. Show all posts
Showing posts with label Fame. Show all posts

Tuesday, 20 September 2016

मन का खेल..

Image of cards depicting मन का खेल


किसी को शौहरत चाहिए,
तो किसी को मोहब्बत ....
किसी को सुकून चाहिए ,
तो किसी को बरकत ....

है ये मन का खेल एक बड़ा ,
न जाने कितने सदियों से चलता आ रहा है ये सिलसिला ....

पहर दर पहर ,
किस्से बनते जा रहे हैं ....
कभी हम उनको ,
तो कभी वो हमको ,
ये बातें सुना रहे हैं ....

दिल की चाहत को समझो ,
तो एहसास होता है ....
ये मन का वहम है यारों ,
कभी दिल अपने पास ,
तो कभी उनके पास होता है ....

डरता तो खुदा भी है ,
अपने बन्दों की जरूरतों से ....
सुनने से मुकरता है ,
तो कभी हक़ीक़त बयाँ करने से कतराता है ....

है ये मन का खेल एक बड़ा ,
न जाने कितने सदियों से चलता आ रहा है ये सिलसिला .....





I am taking my Alexa Rank to the next level with Blogchatter #MyFriendAlexa.