हर साँस में जो बसती है ...
एक माँ ही तो है जो मेरे दिल की हर एक बात समझती है ...
अपने दर्द को भी जो भुला सकती है ...
एक माँ ही तो है जो मुझे प्यार से सुला सकती है...
अपनी खोयी मुस्कान भी जो छुपाए रखती है ...
एक माँ ही तो है जो मेरा मनोबल बनाए रखती है...
हर बात को जो बिना कहे समझ सकती है ...
एक माँ ही तो है जो मेरे दिल में बसती है...
चाहे दिन हो या हो रात ,
जो बस हर पल वो मेरा इंतज़ार करती है ...
एक माँ ही तो है जो मुझे दुलार करती है ...
एक माँ ही तो है जो मुझसे प्यार करती है .....
एक माँ ही तो है जो मेरे दिल की हर एक बात समझती है ...
अपने दर्द को भी जो भुला सकती है ...
एक माँ ही तो है जो मुझे प्यार से सुला सकती है...
अपनी खोयी मुस्कान भी जो छुपाए रखती है ...
एक माँ ही तो है जो मेरा मनोबल बनाए रखती है...
हर बात को जो बिना कहे समझ सकती है ...
एक माँ ही तो है जो मेरे दिल में बसती है...
चाहे दिन हो या हो रात ,
जो बस हर पल वो मेरा इंतज़ार करती है ...
एक माँ ही तो है जो मुझे दुलार करती है ...
एक माँ ही तो है जो मुझसे प्यार करती है .....
This made me cry. :'(
ReplyDelete